जानें इस बार क्यों है खास रक्षाबंधन का त्यौहार

Dinesh Gill
2 min readJul 24, 2019

--

जानें इस बार क्यों है खास रक्षाबंधन का त्यौहार

हिंदू धर्म के त्योहार साल में हर बार आते हैं, जिन्हें बड़ी धूम-धाम से मनाया भी जाता है लेकिन उन सालों में कभी-कभी ऐसा साल पड़ता है। जिसमें आने वाला त्योहार खास बन कर आता है, बिल्कुल ऐसे ही इस साल बहनों का सबसे प्रिय त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही खास तरीके से मनाया जाएगा। जो हर साल से अलग होगा। चलिए हम आपको बताते हैं, ऐसा क्या है, जो रक्षाबंधन का त्योहार सबसे अलग और खास है।

बता दें कि इस बार रक्षा बंधन 2019 भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी कि 15 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन हम भारतीयों को 200 साल जंजीरों में रहने के बाद आजादी मिली थी। इस बार रक्षाबंधन के मौके 15 अगस्त उन वीरों को याद करते हुए मनाया जाएगा, जिन्हें पूरे भारतवर्ष पर गर्व है। जो उस बहन का भाई है जिसने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए थे। आपको बता दें कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों पर बड़ा ही गर्व है क्योंकि उनकी वजह से ही ब्रिटिश शासन से हमें आजादी मिली।

स्वतंत्रता के साथ बंधेगा रक्षा का धागा

रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इस बार यह पवित्र प्यार आजादी की धूमधाम के साथ मनेगा। हर तरफ जहां देश में तिरंगा लहराया जाएगा… तो साथ में ही रंग-बिरंगी राखियों से भाइयों की कलाई को सजाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई के लिए थाली सजाकर उसमें चंदन, कुमकुम और मिठाई रखकर…. भाई की कलाई पर राखी बांधती है। बहन भगवान से प्रार्थना करती है कि उसका भाई हमेशा खुश रहे। इस चंचल से रिश्ते में बहन को इंतजार रहता है कि उसकी भाई उसे उपहार के तौर पर क्या देगा ? वहीं भाई बहनों के लिए गिफ्ट लेकर आते है। इस तरह ये बड़ा ही प्यार भरा बंधन है, जो पवित्र धागे से बना हुआ है।

तिरंगे के तीनों रंग में रंगी जाएंगी राखी

जहां एक तरफ तिंरगे की चहल-पहल मची होगी तो दूसरी ओर इस बार बाजार में भी रक्षाबंधन की राखियों को तिरंगे के तीनों रंग से रंगा जाएगा। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर तिरंगे के तीनों रंग में रंगे पवित्र धागे की राखी बांधेगी। वहीं बाजार में भी सुंदर-सुंदर राखियां दिखाई देंगी, जिनमें देश प्रेम को भी शामिल किया जाएगा।

हमने आपको बताया कि इस बार कैसे रक्षाबंधन सबसे अलग और खास है। भाई बहन की प्रेम के साथ देश प्रेम से मिलकर आ रहा है। हमारी मनोकामना है कि इस बार आप खूब धूमधाम से रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को भी मनाए।

--

--

Dinesh Gill

Content writer with 7 years of sound experience In the field of Astrology.